उपहार कांड: गोपाल अंसल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, आज करना ही होगा सरेंडर

नयी दिल्ली : उपहार सिनेमा आग हादसे के दोषी गोपाल अंसल को सुप्रीम कोर्ट से सोमवार को बड़ा झटका लगा. कोर्ट ने दोषी गोपाल अंसल की उस याचिका को आज खारिज कर दिया है, जिसमें आत्मसमर्पण के लिए और समय मांगा गया था. कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए आज अंसल को राहत देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2017 12:12 PM

नयी दिल्ली : उपहार सिनेमा आग हादसे के दोषी गोपाल अंसल को सुप्रीम कोर्ट से सोमवार को बड़ा झटका लगा. कोर्ट ने दोषी गोपाल अंसल की उस याचिका को आज खारिज कर दिया है, जिसमें आत्मसमर्पण के लिए और समय मांगा गया था.

कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए आज अंसल को राहत देने से इनकार किया और उन्हें एक साल कारावास की सजा भुगतने के लिए आज ही आत्मसमर्पण करने को कहा है. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 9 मार्च को उपहार सिनेमा के मालिक गोपाल अंसल की जेल नहीं भेजने की याचिका को खारिज करते हुए आत्मसमर्पण की अवधि 10 दिन बढा दी थी.

गौर हो कि 13 जून, 1997 को हुए उपहार सिनेमा कांड में 59 लोगों की मौत हो गयी थी. वह इस मामले में अपने भाई सुशील अंसल के साथ सह-अभियुक्त थे.

Next Article

Exit mobile version