मुंबई : गोवा में मनोहर पर्रिकर की अगुआई में भाजपा ने भले ही विधानसभा में बहुमत साबित करके अपनी सरकार बना ली है, लेकिन विपक्ष लगातार हमलावर है. विपक्ष ने आज संसद में भी गोवा और मणिपुर में भाजपा की सरकार को लेकर हंगामा किया और राज्यपालों की कथित भूमिका को लेकर चर्चा की मांग की.
इधर केंद्र और महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भी गोवा में पर्रिकर सरकार को लेकर बड़ा हमला किया है. शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि गोवा में भाजपा सरकार अल्पायु है. भाजपा ने वहां भ्रष्ट गंठबंधन कर सरकार का गठन किया है.
राउत ने कहा, गोवा में भाजपा को लोगों ने नकार दिया है और उसी का नतीजा है कि मात्र 12 सीटें ही भाजपा को मिली. इधर गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने के बाद सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए न बुलाए जाने को लेकर वहां के राज्यपालों की कथित भूमिका के संबंध में राज्यसभा में आज कांग्रेस सदस्यों ने चर्चा कराये जाने की मांग की.
सदन की बैठक शुरू होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्होंने संबंधित राज्यपालों के आचरण पर चर्चा करने के लिए नियम 168 के तहत एक समुचित प्रस्ताव दिया है. उन्होंने कहा कि वह जानना चाहते हैं कि इस प्रस्ताव पर कब विचार किया जाएगा.