लोग धन – बल की राजनीति से सम्मोहित हैं : शर्मिला
तिरुवनंतपुरम : हाल ही में मणिपुर विधानसभा चुनावों में करारी हार का सामना कर चुकी मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला ने आज कहा कि उनके गृह राज्य के लोग चुनावी राजनीति के धन-बल से ‘सम्मोहित’ हो गए हैं. एक माह के प्रवास के लिए केरल आयीं शर्मिला ने कहा कि वह अब चुनावी राजनीति में नहीं […]
तिरुवनंतपुरम : हाल ही में मणिपुर विधानसभा चुनावों में करारी हार का सामना कर चुकी मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला ने आज कहा कि उनके गृह राज्य के लोग चुनावी राजनीति के धन-बल से ‘सम्मोहित’ हो गए हैं.
एक माह के प्रवास के लिए केरल आयीं शर्मिला ने कहा कि वह अब चुनावी राजनीति में नहीं रहेंगी लेकिन देश भर के लोगों से समर्थन हासिल कर सशस्त्र बल विशेषाधकार कानून (अफ्सपा) को हटाने को लेकर अपनी लडाई जारी रखेंगी.
केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान शर्मिला ने मणिपुर में यूनाइटेड नगा काउंसिल द्वारा की गयी आर्थिक नाकेबंदी के समाप्त होने का स्वागत किया. शर्मिला की इच्छा है कि उनकी नई पार्टी पीपुल्स रिसर्जेंस एंड जस्टिस एलायंस :पीआरएजेए: उनके गृह राज्य में प्रगति करे.