16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगी सर्वोपरि हैं : उमा भारती

भोपाल : केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने विश्वासपूर्वक कहा कि उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पद के लिये सर्वाधिक उपयुक्त व्यक्ति हैं और अपने शासन के दौरान वह नये आयाम स्थापित करेंगे. भारती ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘योगी जी बहुत ही संतुलित व्यक्ति हैं और उन्होंने बहुत लम्बा […]

भोपाल : केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने विश्वासपूर्वक कहा कि उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पद के लिये सर्वाधिक उपयुक्त व्यक्ति हैं और अपने शासन के दौरान वह नये आयाम स्थापित करेंगे.

भारती ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘योगी जी बहुत ही संतुलित व्यक्ति हैं और उन्होंने बहुत लम्बा संसदीय अनुभव हासिल किया है. वह एक बहुत बडी विचारधारा के संवाहक रहे हैं. इसलिये मुझे लगता है कि वह उत्तर प्रदेश जैसे राज्य के लिये सर्वाधिक उपयुक्त व्यक्ति हैं. वह बडे आराम से सब चीजों को निभायेंगे और अपने शासनकाल में वह नये प्रकार के आयाम स्थापित करेंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘आपको आदमी के कपडों पर नहीं जाना है. कपडे उसका निजी मामला है. उन्होंने :योगी: सन्यास लिया यह उनका निजी जीवन है. लेकिन वह एक प्रशासक अच्छे हैं कि नहीं, एक अच्छे राजनीतिक हैं कि नहीं, सबको साथ लेने की क्षमता है कि नहीं. इन चीजों का आंकलन करना है और इस दृष्टि से योगी सर्वोपरि हैं.” उन्होंने कहा कि योगी मुख्यमंत्री पद के लिये सर्वसम्मिति से चुने गये हैं.
योगी की कट्टर छवि के सवाल पर भारती ने कहा कि गोरखपुर में उनके आश्रम में अधिकांश दुकानों के मालिक मुस्लिम हैं. विपक्षी दलों द्वारा उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव परिणामों के लिये इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की गडबडी को जवाबदार ठहराये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, चुनाव आयोग बहुत पहले ही इस मामले को निपटा चुका है तथा वह प्रदर्शित कर चुका है कि मशीनों में छेडछाड नहीं की जा सकती है.
इसलिये सभी को चुनाव आयोग के इस पक्ष को स्वीकार करना चाहिये. वर्ष 2004-05 के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का निर्णय क्या उनकी गलती था, इस सवाल पर भारती ने कहा, उस वक्त मैंने कुछ गलत नहीं किया था क्योंकि तिरंगे झंडे से संबंधित एक मामले में मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया था और इसके लिये मुझे कोई पछतावा नहीं है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बारे में पूछे गये सवाल पर उन्होंने चौहान की नेतृत्व क्षमता की तारीफ करते हुए कहा कि चौहान ने मध्यप्रदेश में भाजपा को न केवल दो दफा विजय दिलायी बल्कि अन्य चुनावों में भी विजय दिलायी है.
एक सवाल ने उत्तर में उन्होंने इस बात से इंकार किया कि वर्ष 2005 में भाजपा द्वारा मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री पद नहीं दिये जाने पर उन्होंने चौहान को अपशब्द कहा था. उन्होंने स्पष्ट किया, यह मैंने किसी और के लिये कहा था जो कि अब इस दुनिया में नहीं हैं. भारती ने कहा, मैं चाहती हूं कि वह (चौहान) प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों में से 175 सीट जीतकर मेरा 173 सीट जीतने का रिकार्ड तोड दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें