12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात में भाजपा का ‘मिशन 150’

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद भाजपा ने इस वर्ष के अंत में होनेवाले गुजरात विधानसभा चुनाव में ‘मोदी लहर’ के सहारे ‘मिशन 150’ हासिल करने की पहल शुरू की है. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि कि गुजरात निश्चित तौर पर हमारे लिए महत्वपूर्ण है. हम […]

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद भाजपा ने इस वर्ष के अंत में होनेवाले गुजरात विधानसभा चुनाव में ‘मोदी लहर’ के सहारे ‘मिशन 150’ हासिल करने की पहल शुरू की है. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि कि गुजरात निश्चित तौर पर हमारे लिए महत्वपूर्ण है. हम ‘मिशन 150’ के जरिये गुजरात अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं.

निश्चिय ही स्थानीय निकाय के चुनाव में भाजपा को मिली सफलता इस बात का प्रमाण है कि उत्तर प्रदेश की तरह ही गुजरात में भी हम भरपूर सफलता हासिल करेंगे. गुजरात में विभिन्न स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के पोस्टर लगाये जा रहे हैं, जिस पर लिखा है.

‘यूपी में 325, गुजराज में 150’. गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में एक बार फिर जीत हासिल करने के लिए भाजपा मोदी लहर का लाभ उठाना चाहती है. राज्य में पिछले 19 वर्षों से भाजपा सत्ता में है. प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे थे. इस साल होनेवाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के समक्ष कई तरह की चुनौतियां हैं, जिसमें से एक प्रमुख चुनौती पटेल समुदाय को आरक्षण की मांग करने से संबंधित पाटीदार आंदोलन है.

इस आंदोलन की अगुआई हार्दिक पटेल कर रहे हैं. साथ ही उना समेत राज्य के कुछ हिस्सों में दलितों पर कथित अत्याचार के मामले में विपक्ष के आरोप एवं उनसे जुड़े घटनाक्रम भी एक बड़ी चुनौती है. हालांकि, भाजपा नेता का कहना है कि इन घटनाओं के बाद कुछ समय पहले हुए स्थानीय निकाय के चुनाव में भाजपा को सफलता मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें