27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामला: अब कल होगी सुनवाई, आडवाणी-जोशी और उमा हैं आरोपी

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सुनवाई के लिए गुरूवार यानी कल की तारीख तय की है. इस मामले में वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती आरोपी हैं. न्यायमूर्ति पी सी घोष की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि कल एक उचित पीठ इस मामले […]

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सुनवाई के लिए गुरूवार यानी कल की तारीख तय की है. इस मामले में वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती आरोपी हैं. न्यायमूर्ति पी सी घोष की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि कल एक उचित पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी. इस पीठ में न्यायमूर्ति घोष और न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन शामिल होंगे. न्यायमूर्ति नरीमन आज न्यायालय में मौजूद नहीं थे.

पीठ ने कहा कि न्यायमूर्ति नरीमन कल वापस आएंगे और तब पीठ मामले की सुनवाई करेगी. मामले की सुनवाई करने वाली पीठ में न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता भी शामिल थे. हाजी महबूब अहमद (अब मृत) के वकील ने शुरुआत में निचली अदालत में मामले की स्थिति के संबंध में रिपोर्ट दायर करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगने को लेकर एक याचिका दायर की. भाजपा नेताओं की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता के के वेणुगोपाल ने कहा कि मामले को चार सप्ताह बाद सूचीबद्ध किया जाना चाहिए ताकि वे कुछ दस्तावेज दायर कर सकें.

कोर्ट ने अयोध्या में 1992 में विवादित राम जन्मभूमि स्थल पर बाबरी ढांचा गिराये जाने के मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, डॉ. मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत आरोपियों पर से आपराधिक साजिश के आरोप हटाने के आदेश के खिलाफ दायर अपील के परीक्षण का छह मार्च को निर्णय किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें