कल संसद भवन में होगा ‘दंगल” का जबरदस्त प्रदर्शन, सांसद उठायेंगे लुत्फ

नयी दिल्ली : देश-विदेश के सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद महिला सशक्तीकरण पर आधारित आमिर खान अभिनीत दंगल फिल्म का गुरुवार को संसद भवन में प्रदर्शन किया जायेगा. संसद भवन में इस फिल्म का प्रदर्शन सांसदों के लिए किया जायेगा, जिसमें न केवल महिला सशक्तीकरण का संदेश दिया गया है, बल्कि यह मनोरंजन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2017 3:00 PM

नयी दिल्ली : देश-विदेश के सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद महिला सशक्तीकरण पर आधारित आमिर खान अभिनीत दंगल फिल्म का गुरुवार को संसद भवन में प्रदर्शन किया जायेगा. संसद भवन में इस फिल्म का प्रदर्शन सांसदों के लिए किया जायेगा, जिसमें न केवल महिला सशक्तीकरण का संदेश दिया गया है, बल्कि यह मनोरंजन से भी भरपूर है.

फिल्म ‘दंगल’ का प्रसारण संसद भवन परिसर में बालयोगी ऑडिटोरियम में किया जायेगा. इसका प्रसारण दोनों सदनों की कार्यवाही खत्म होने के बाद शाम के समय किया जायेगा. इस फिल्म का प्रदर्शन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की पहल पर किया जा रहा है. लोकसभा महासचिव अनूप मिश्रा की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि लोकसभा अध्यक्ष ने संसद के दोनों सदनों के सदस्यों के लिए 23 मार्च को शाम साढ़े छह बजे लोकप्रिय हिन्दी फिल्म ‘दंगल’ का प्रदर्शन करने की इच्छा व्यक्त की है. इसमें उन्होंने सांसदों से कहा है कि वे अपने जीवनसाथी के साथ इस अवसर पर आयेंगे तो मैं आभारी रहूंगा.

इस समारोह का आयोजन लोकसभा सचिवालय का कल्याण विभाग कर रहा है. विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसका मकसद महिला सशक्तीकरण के संबंध में संदेश देना है ताकि सांसद अपने क्षेत्र में इसे आगे बढा सकें. पिछले वर्ष सांसदों के लिए ‘चाणक्य’ नाटक का मंचन किया गया था.

Next Article

Exit mobile version