सिर्फ अंबानी व अदाणी के लिए ‘विकासपुरुष’ हैं नरेंद्र मोदी: केजरीवाल
कच्छ, गुजरात: गुजरात का दौरा कर रहे आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने आज मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए उनकी उद्योग समर्थक छवि पर निशाना साधा और कहा कि वह ‘विकासपुरुष’ हो सकते हैं पर सिर्फ उद्योगपतियों के लिए. कुछ देर के लिए हिरासत में लिए जाने और अपनी […]
कच्छ, गुजरात: गुजरात का दौरा कर रहे आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने आज मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए उनकी उद्योग समर्थक छवि पर निशाना साधा और कहा कि वह ‘विकासपुरुष’ हो सकते हैं पर सिर्फ उद्योगपतियों के लिए. कुछ देर के लिए हिरासत में लिए जाने और अपनी कार पर हुए हमले के एक दिन बाद केजरीवाल ने आज मुंद्रा तहसील में किसानों से मुलाकात की जहां अदाणी पोर्ट और विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) है.
केजरीवाल ने कहा, ‘‘मोदी विकासपुरुष हैं पर सिर्फ अदाणी और अंबानी के लिए.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार से साठगांठ कर बड़े औद्योगिक घरानों ने जमीनों का अधिग्रहण शुरु कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि गुजरात की पूरी जमीन बिकने को तैयार है.’’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘मीडिया के जरिए मोदी विकास का दुष्प्रचार फैलाते हैं. पर क्या आपने यहां संतोष के स्वर सुने ? लोग सिर्फ अपने दुखों की बात ही कर रहे हैं.’’ ‘आप’ नेता ने आरोप लगाया कि उद्योगपतियों ने इतना काला धन कमा लिया है कि किसी दिन वे स्विट्जरलैंड चले जाएंगे.
केजरीवाल अपने चार दिवसीय दौरे के दूसरे दिन आज कच्छ जिले में कई जगह और राजकोट जिले के मालिया कस्बे गए ताकि मोदी सरकार के विकास के दावों का ‘‘जायजा’’ लिया जा सके.‘आप’ के नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, गोपाल राय भी गुजरात में अलग-अलग जगहों का दौरा कर रहे हैं.पार्टी सूत्रों ने कहा कि ‘आप’ गुजरात में विकास की स्थिति पर एक विस्तृत रिपोर्ट के साथ सामने आएगी. केजरीवाल को आज भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध का भी सामना करना पड़ा. बहरहाल, भारी संख्या में मौजूद पुलिस ने ‘आप’ और भाजपा समर्थकों के बीच संभावित झड़प को नाकाम कर दिया.
‘आप’ नेता ने सिख किसानों, मछुआरों, नमक के कारोबार में शामिल कामगारों से मुलाकात की और पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा ग्रामीणों को संबोधित किया. आज उत्तर गुजरात के दौरे पर गए मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि गुजरात पुलिस उनकी ‘‘जासूसी’’ कर रही है. सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘गुजरात में दूसरा दिन. राज्य की पुलिस मेरी जासूसी कर रही है. गुजरात में कल शाम से मैं जिन लोगों से मिल रहा हूं उन्हें परेशान किया जा रहा है और धमकाया जा रहा है.’’ गोपाल राय ने सौराष्ट्र की यात्र की जबकि संजय सिंह मध्य गुजरात के दौरे पर हैं.