तमिलनाडु में पीएमके, डीएमडीके ने भाजपा से हाथ मिलाने के लिए शुरु की बातचीत
चेन्नई: तमिलनाडु में भाजपा के लिए अच्छी संभावनाएं बन गयी क्योंकि उसके संभावित सहयोगियों डीएमडीके एवं पीएमके ने घोषणा की कि वे भगवा दल के साथ बातचीत करेंगे जबकि सीट बंटवारे को लेकर विवाद के चलते दो वाम दलों ने अन्नाद्रमुक के साथ अपने संबंध तोड़ने की घोषणा की. विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल डीएमडीके […]
चेन्नई: तमिलनाडु में भाजपा के लिए अच्छी संभावनाएं बन गयी क्योंकि उसके संभावित सहयोगियों डीएमडीके एवं पीएमके ने घोषणा की कि वे भगवा दल के साथ बातचीत करेंगे जबकि सीट बंटवारे को लेकर विवाद के चलते दो वाम दलों ने अन्नाद्रमुक के साथ अपने संबंध तोड़ने की घोषणा की.
विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल डीएमडीके ने आज घोषणा की कि वह आगामी लोकसभा चुनावों में तमिलनाडु में गठबंधन करके चुनाव लड़ेगा और उसने भाजपा के साथ वार्ता शुरु की है. अभिनेता से नेता बने विजयकांत नीत पार्टी ने संक्षिप्त बयान में कहा कि डीएमडीके ने गठबंधन करके चुनाव लड़ने का फैसला किया है और भाजपा के साथ वार्ता शुरु हुई है.
घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रदेश इकाई के प्रमुख पी राधाकृष्णन ने कहा कि वह खुश हैं कि डीएमडीके ने वार्ता के बारे में सार्वजनिक रुप से बात कही है. भाजपा 24 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में गठबंधन के लिए डीएमडीके और पीएमके के साथ विचार विमर्श कर रही है.पिछले सप्ताह भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने प्रदेश इकाई को दलों के साथ चुनावी गठजोड़ को अंतिम रुप देने के लिए कहा था.
डीएमडीके और पीएमके के साथ वार्ता के बाद भाजपा नेता योजना की मंजूरी पर सिंह की रजामंदी लेने के लिए कल दिल्ली गये थे. राधाकृष्णन और गणोशन ने पीटीआई से कहा कि चुनावी गठबंधन पर बातचीत के नतीजे जल्द से जल्द सामने आ जाएंगे. इस बीच वाम दलों ने संकेत दिया कि उनका जयललिता नीत अन्नाद्रमुक के साथ चुनावी गठबंधन समाप्त हो गया है. उन्होंने माकपा एवं भाकपा के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर सत्तारुढ़ दल के रवैये पर दोष लगाया. माकपा के राज्य सचिव जी रामकृष्णन और भाकपा के राज्य सचिव डी पांडियन ने घोषणा की कि दोनों पार्टियां मिल कर चुनाव लड़ने की इच्छा रखती हैं.