जानें कैसे पीएम मोदी ने मुस्लिम छात्रा को दिलवाया लोन ? अब आगे जारी रहेगी सारा की पढाई
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मुस्लिम छात्रा सारा की पढ़ाई के लिए मदद की है जिसकी चर्चा जोरों पर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा के पत्र पर प्रधानमंत्री मोदी के कार्यालय ने तत्काल एक्शन लेते हुए कर्नाटक के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है और उसे लोन दिलाने में मदद करने […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मुस्लिम छात्रा सारा की पढ़ाई के लिए मदद की है जिसकी चर्चा जोरों पर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा के पत्र पर प्रधानमंत्री मोदी के कार्यालय ने तत्काल एक्शन लेते हुए कर्नाटक के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है और उसे लोन दिलाने में मदद करने का आदेश दिया.
I was confident that PM will respond but did not expect it to be so fast,I got a reply in just 10 days: Sara,girl who wrote to PM #Karnataka pic.twitter.com/5WKBvWfX3V
— ANI (@ANI) March 23, 2017
इस खबर के प्रकाश में आने के बाद सारा ने कहा कि मैंने लोन के लिए बैंक में आवेदन दिया था लेकिन बैंक ने लोन देने से मना कर दिया और कहा कि आप लोन के पैसे कैसे वापस करेंगी आपके पिता शुगर फैक्ट्री में काम करते हैं.
सारा ने कहा कि इस संबंध में मैंने पीएम मोदी को पत्र लिखा था. सारा ने आगे कहा कि मुझे यकीन था कि पीएम मेरी मदद मदद करेंगे लेकिन इतनी जल्दी वो मेरे पत्र का जवाब देंगे मुझे पता नहीं था. मैंने मात्र 10 दिन में अपने पत्र का जवाब पाया.
खबर है कि कर्नाटक के मांड्या की मुस्लिम छात्रा सारा को एमबीए की पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन चाहिए था. बैंक वाले लोन नहीं दे रहे थे तो उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था और मदद की गुहार लगायी थी. पीएमओ के आदेश पर छात्रा को बैंक ने 1.5 लाख रुपये का लोन स्वीकृत कर दिया.
Applied for loan but bank refused in spite of my good score, saying how will you repay your father works at sugar factory: Sara #Karnataka pic.twitter.com/T0SyYytrct
— ANI (@ANI) March 23, 2017