यूपी में मिली जीत से गदगद पीएम मोदी ने सांसदों की थपथपायी पीठ कहा, मेहनत जारी रखें

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी ने आज सांसदों को नाश्ते पर बुलाकर उनकी पीठ थपथपायी. मोदी यूपी में मिली जीत से गदगद है. यूपी में जीत के लिए सभी सांसदों ने जी तोड़ मेहनत की. अपने – अपने इलाकों में सांसदों ने भाजपा प्रत्याशियों का साथ दिया और खूब प्रचार प्रसार किया . उनकी मेहनत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2017 11:59 AM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी ने आज सांसदों को नाश्ते पर बुलाकर उनकी पीठ थपथपायी. मोदी यूपी में मिली जीत से गदगद है. यूपी में जीत के लिए सभी सांसदों ने जी तोड़ मेहनत की. अपने – अपने इलाकों में सांसदों ने भाजपा प्रत्याशियों का साथ दिया और खूब प्रचार प्रसार किया . उनकी मेहनत के दम पर ही भाजपा ने 312 और भाजपा गंठबधन ने 325 सीटों पर कब्जा किया.

चुनाव से पहले मोदी ने सांसदों को बुलाकर उन्हें उम्मीदवारों की जीत के लिए प्रयास करने और चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने को कहा था. जीत के बाद मोदी ने सांसदों को नाश्ते पर बुलाकर उनका उत्साहवर्धन किया है. सांसदों ने जमकर मेहनत की जिसके दम पर भाजपा ने दूसरी पार्टियों को आगे बढ़ने नहीं दिया. यूपी में मिली जीत से पार्टी कार्यकर्ता और नेता उत्साहित हैं. पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि आप इसी तरह मेहनत करते रहें.
आपने जो अपने – अपने क्षेत्रों में मेहनत की है उसके लिए धन्यवाद. ध्यान रहे कि पीएम मोदी ने भी यूपी के चुनाव में जीतोड़ मेहनत की. उन्होंने कई जनसभाओं को संबोधित किया . यूपी चुनाव के आखिरी दौर में उन्होने वाराणसी में दो दिन तक रोड शो किया. काशीविश्वनाथ के दर्शन किये. यूपी चुनाव पर नजदीक से रखने वाले मानते हैं कि भाजपा को धुंआधार प्रचार का फायदा मिला.

Next Article

Exit mobile version