सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद पर सुनवाई दो सप्ताह के लिए टाली

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सुनवाई दो सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दी है. कोर्ट ने सभी संबंधित पक्षों को मामले में अपनी बात लिखित में रखने को कहा है.इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत 13 नेता आरोपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2017 12:05 PM

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सुनवाई दो सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दी है. कोर्ट ने सभी संबंधित पक्षों को मामले में अपनी बात लिखित में रखने को कहा है.इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत 13 नेता आरोपी हैं.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने कल भी इस मामले में सुनवाई टाल दी थी. इससे पहले कोर्ट ने मंगलवार को कहा था कि यह एक संवेदनशील मसला है जिसका समाधान आपसी सहमति से किया जाना चाहिए. कोर्ट ने मध्यस्थता की पेशकश भी की है.
इससे पहले वर्ष 2010 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रामजन्मभूमि के पक्ष में निर्णय सुनाया था. सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले के बाद अयोध्या विवाद एक बार फिर चर्चा में है.

Next Article

Exit mobile version