कांग्रेस पार्टी को पुनर्निर्माण की जरूरत, लेकिन नेतृत्व गंभीर नहीं : एसएम कृष्णा
नयी दिल्ली : कांग्रेस पार्टी को नख से शिख तक पुनर्निर्माण की जरूरत है, लेकिन मैं कांग्रेस नेतृत्व में कोई गंभीरता नहीं देखता हूं. कांग्रेस नेतृत्व और पार्टी के सदस्यों और कार्यकर्ताओं के बीच कोई संबंध नजर नहीं आता है. यह बयान आज कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ नेता एसएम कृष्णा ने दिया […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस पार्टी को नख से शिख तक पुनर्निर्माण की जरूरत है, लेकिन मैं कांग्रेस नेतृत्व में कोई गंभीरता नहीं देखता हूं. कांग्रेस नेतृत्व और पार्टी के सदस्यों और कार्यकर्ताओं के बीच कोई संबंध नजर नहीं आता है.
Congress needs to be rebuilt from the ground to the top, but I see no seriousness in the leadership: SM Krishna pic.twitter.com/Xr231nR3XJ
— ANI (@ANI) March 23, 2017
There is no connect between the Congress leadership and the rank&file of the party: SM Krishna pic.twitter.com/kkh4BKWMof
— ANI (@ANI) March 23, 2017
यह बयान आज कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ नेता एसएम कृष्णा ने दिया है. वे कल ही भाजपा में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी में सिर्फ सम्मान चाहा था और विचार-विमर्श, मैंने कभी किसी पद की मांग नहीं की थी.
एसएम कृष्णा ने कहा कि मोदी जी भ्रष्टाचार के विरोधी हैं और वे इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं, उनकी यह बात मुझे पसंद आयी. मैं नोटबंदी के उनके कदम का भी स्वागत करता हूं.
गौरतलब है कि कांग्रेस छोड़कर कल भाजपा में शामिल हुए कृष्णा यूपीए सरकार में विदेश मंत्री रहे थे और वे कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.