16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री रहते टीवी शो नहीं कर सकते हैं सिद्धू, AG ने बताया नैतिकता के खिलाफ

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार में नये मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू टीवी अब कपिल शर्मा शो का हिस्‍सा अब नहीं होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके शो करने पर कानूनी अड़चन सामने आ गयी है. आज पंजाब के एडवोकेट जनरल ने साफ कर दिया कि सिद्धू मंत्री रहते टीवी शो नहीं कर सकते हैं. ज्ञात हो सिद्धू […]

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार में नये मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू टीवी अब कपिल शर्मा शो का हिस्‍सा अब नहीं होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके शो करने पर कानूनी अड़चन सामने आ गयी है. आज पंजाब के एडवोकेट जनरल ने साफ कर दिया कि सिद्धू मंत्री रहते टीवी शो नहीं कर सकते हैं.

ज्ञात हो सिद्धू के टीवी शो पर पंजाब के नये मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कानूनी राय मांगी थी. एडवोकेट जनरल ने कहा, सिद्धू इस समय संस्कृति मंत्रालय संभाल रहे हैं और एक्टिंग और संस्कृति मंत्रालय दोनों एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. इससे हितों का टकराव आड़े आ सकता है.

इधर सिद्धू अपना बचाव कर रहे हैं. उनकी ओर से बयान सामने आया है जिसमें उन्‍होंने कहा कि मैं शाम 6 बजे से रात के नौ बजे तक क्‍या करता हूं इससे किसी को क्‍या लेना-देना है. सिद्धू ने कहा, ‘‘क्या मैं सुखबीर सिंह बादल की तरह बस सेवा चलाउं? या भ्रष्टाचार में लग जाउं? यदि महीने में चार दिन काम करता हूं वह भी शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक तो लोगों को पेटदर्द क्यों हो रहा है? ‘ हालांकि जब उन्हें अमरिंदर की आपत्ति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सावधानी से जवाब दिया, ‘‘बॉस हमेशा सही होता है.’
परेशान नजर आ रहे कांग्रेस नेता ने कहा कि जो लोग एतराज कर रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि राजनीति उनका जुनून है न कि पेशा. सिद्धू ने अमृतसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरे मतदाताओं को मेरे टीवी शो से कोई दिक्कत नहीं है. उनके प्रेम एवं आशीर्वाद से ही मैं और मेरी पत्नी छह चुनाव जीते हैं… मैं समझ नहीं पाता कि मेरे टीवी शो पर होने से किसी के पेट में दर्द क्यों है.’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक मैं क्या करता हूं यह किसी को जानने का हक नहीं है. मैं पहले ही टीवी शो से जुड़ा अपना 75 फीसदी काम छोड़ दिया है, आईपीएल रोक दिया है, ऐसे में वे और क्या चाहते हैं? क्या मैं कमाना छोड़ दूं?’
* अमरिंदर ने क्या कहा था
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि यदि कानूनी एवं संवैधानिक प्रावधान इजाजत देते हैं तो नवजोत सिंह सिद्धू के टेलीविजन पर काम करने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन अटॉनी जनरल का सुझाव इसके खिलाफ है. अमरिंदर ने कहा कि हितों के टकराव की स्थिति में वह सिद्धू का संस्कृति विभाग बदल सकते हैं.
* इस मामले पर अटॉर्नी जनरल रोहतगी ने क्या कहा
अटॉर्नी जनरल रोहतगी ने कहा, ‘‘नि:संदेह रुप से वह (सिद्धू)एक विधायक भी हैं और एक मंत्री भी हैं. मंत्री की तरह विधायक का पद भी लाभ का पद है. लेकिन ऐसा कोई संवैधानिक प्रावधान नहीं है, जिसके अंतर्गत निजी व्यवसाय के लिए किसी विधायक…मंत्री को अयोग्य ठहराया जाए. कानूनी रुप से इसमें कोई बाधा नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि इसमें नैतिक पहलू भी है. पद बड़ा हो तो जिम्मेदारी भी बड़ी हो जाती है. आप यह कहते हैं कि आप सुबह दस से शाम के छह बजे तक लोक सेवक हैं और शाम के छह बजे से सुबह के आठ बजे तक लोक सेवक नहीं है. लोकतंत्र इसका समर्थन नहीं करता.’
रोहतगी ने कहा कि आचार संहिता स्पष्ट तौर पर आपसे किसी भी तरह के वाणिज्यिक कारोबार से खुद को अलग होने को कहता है. सिद्धू ने कहा कि उन्हें लोकप्रिय हास्य कलाकार कपिल शर्मा के शो में अपनी भूमिका जारी रखने में कुछ गलत नजर नहीं आता, वह शिअद नेता सुखबीर सिंह बादल की तरह ट्रांसपोर्टर नहीं हो सकते हैं, वह अपना परिवार चलाने के लिए टीवी शो करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें