अदालत से बाहर अयोध्या मसले के हल के प्रयास में अखाड़ा परिषद
हरिद्वार : अभी हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की ओर से बातचीत के जरिये अयोध्या मसले का हल तलाशने के सुझाव के मद्देनजर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद जल्द ही एक बैठक करेगी. अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता मोहन दास ने अदालत के बाहर ही अयोध्या मसले का हल ढूंढ़ने के सुप्रीम कोर्ट के सुझाव का स्वागत […]
हरिद्वार : अभी हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की ओर से बातचीत के जरिये अयोध्या मसले का हल तलाशने के सुझाव के मद्देनजर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद जल्द ही एक बैठक करेगी. अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता मोहन दास ने अदालत के बाहर ही अयोध्या मसले का हल ढूंढ़ने के सुप्रीम कोर्ट के सुझाव का स्वागत किया.
मोहनदास ने कहा कि परिषद जल्द ही इस संभावना को तलाशने के लिए एक बैठक करेगी. उन्होंने कहा कि मौके पर राम मंदिर के निर्माण के लिए योजना बनाने के परिषद मुस्लिम धार्मिक नेताओं से भी बात कर सकती है. यह याद दिलाये जाने पर कि बातचीत के जरिये समाधान निकालने के प्रयास पूर्व में विफल हो चुके हैं, दास ने कहा कि अदालत का सुझाव स्वाग्त योग्य है और इस दिशा में एक और कोशिश की जानी चाहिए.