VIDEO: बोले शिवसेना सांसद गायकवाड़- मैं क्यों माफी मांगू ?
undefined नयी दिल्ली : फेडेरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस (एफआइए) ने शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ को बैन किये जाने की खबर का खंडन किया है. एफआइए के डायरेक्टर उज्जल डे ने कहा है कि हमने सांसद पर बैन नहीं लगाया है. हमें पावर नहीं कि हम किसी को बैन कर सकें. एयर इंडिया एफआइए का हिस्सा […]
undefined
नयी दिल्ली : फेडेरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस (एफआइए) ने शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ को बैन किये जाने की खबर का खंडन किया है. एफआइए के डायरेक्टर उज्जल डे ने कहा है कि हमने सांसद पर बैन नहीं लगाया है. हमें पावर नहीं कि हम किसी को बैन कर सकें. एयर इंडिया एफआइए का हिस्सा नहीं है वहीं आज फिर मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए गायकवाड़ ने दिल्ली पुलिस को चुनौती दी और कहा कि मुझे गिरफ्तार कर के दिखाओ.
Have not banned MP. We do not have powers to ban anyone.In any case, Air India is not part of FIA: FIA Director Ujjwal Dey to ANI
— ANI (@ANI) March 24, 2017
गायकवाड़ ने कहा कि मैं माफी मांगने वालों में से नहीं हूं… मैं क्यों माफी मांगू ? पहले विमान के कर्मचारी से माफी मांगने को कहा जाए तभी मैं माफी मांगूंगा…आगे गायकवाड़ ने कहा कि मैं शाम को पुणे जा रहा हूं. चार बजे का फ्लाईट बुक है मेरा… और उसी फ्लाईट से जाऊंगा मैं… जहां तक केस का सवाल है वो हमारे वकील देखेंगे… उन्होंने कहा कि फ्लाईट से मैं आज जाऊंगा मैंने पैसे दिये हैं…
क्या है आरोप
शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड पर एयर इंडिया के एक अधिकारी से मारपीट करने का आरोप लगा है जिसके बाद उनकी मुश्किलें बढती नजर आ रहा है. मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के मुद्दे पर दिल्ली पुलिस कानूनी राय लेगी हालांकि पुलिस ने कहा है कि प्रथम दृष्टया में यह कोई संज्ञेय अपराध नहीं बनता है.
क्या कहा शिवसेना ने
इस पूरे मामले पर शिवसेना का बयान भी सामने आया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि उनकी ओर से रवींद्र गायकवाड से इस घटना पर सफाई मांगी गयी है. शिवसेना किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करती है. हमने एयर इंडिया के कर्मचारियों के पक्ष की भी सफाई मांगी है.
घटना के बाद क्या कहा गायकवाड ने
आरोप है कि गायकवाड ने एक अधिकारी को अपने चप्पल से 25 बार मारा. चप्पल से अधिकारी की पिटाई करने के बाद सांसद अपने कारनामे का महिमामंडन करते नजर आये. उन्होंने यह भी कह दिया कि अगर वश चलता तो अधिकारी को हवाई जहाज से नीचे फेंक देते. महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से सांसद ने दावा किया कि उनके द्वारा विमान से उतरने से इनकार के बावजूद 60 वर्षीय ड्यूटी मैनेजर सुकुमार ने उन्हें विमान से उतरने के लिए बार-बार कहा तो उन्होंने अधिकारी को थप्पड और 25 बार अपनी सैंडिल से मारा. इस घटना के कारण विमान 40 मिनट तक उडान नहीं भर सका.
#WATCH: Shiv Sena MP R.Gaikwad who assaulted AI Staff says, "won't apologise,not my mistake. Vo (victim) pehle maafi mange fir dekhenge." pic.twitter.com/T8IwCaNsmO
— ANI (@ANI) March 24, 2017