Coal Scam : नवीन जिंदल के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल
नयी दिल्ली : कोयला घोटाला से जुड़े एक मामले में सीबीआई ने उद्योगपति नवीन जिंदल और अन्य के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया. अदालत ने अंतिम रिपोर्ट का संज्ञान लिया, इसमें नामजद पांच नये आरोपियों को 10 अप्रैल के लिए तलब किया गया है. यह मामला झारखंड के अमरकोंडा मुरगादंगल कोयला ब्लॉक को जिंदल […]
नयी दिल्ली : कोयला घोटाला से जुड़े एक मामले में सीबीआई ने उद्योगपति नवीन जिंदल और अन्य के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया. अदालत ने अंतिम रिपोर्ट का संज्ञान लिया, इसमें नामजद पांच नये आरोपियों को 10 अप्रैल के लिए तलब किया गया है.
Coal block allocation scam case: CBI has chargesheeted Jindal Steel's adviser Anand Goel & 4 others in the case. pic.twitter.com/pLakwZSyvp
— ANI (@ANI) March 24, 2017
यह मामला झारखंड के अमरकोंडा मुरगादंगल कोयला ब्लॉक को जिंदल स्टील और गगन स्पांज को आवंटित करने से संबंधित है. नवीन जिंदल के अलावा इस मामले में पूर्व कोयला राज्यमंत्री दासारि नारायण राव, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व केंद्रीय कोयला सचिव एच.सी. गुप्ता और अन्य लोग आरोपी हैं.