नयी दिल्ली : शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ की परेशानियां बढ़ रही है. फेडेरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस ने गायकवाड़ पर बैन लगा दिया. दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और अब उनकी तबीतय खराब होने की खबर आ रही है. एयरलाइंस की पाबंदी के बाद उन्हें ट्रेन से यात्रा करनी पड़ी लेकिन रविेंद्र मथुरा में ही उतर गये. खबर है कि उनकी तबीयत खराब हो गयी है. एफआईआऱ के बाद उन्हें कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है.
एयर इंडिया कर्मचारी से मारपीट के आरोप में दिल्ली पुलिस ने शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. अब दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी. उधरफेडेरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस (एफआइए) ने बैन लगा दिया है. उनकी इंडिगो प्लेन से दिल्ली – पुणे की यात्रा भी रद्द कर दी गयी. उन्होंने आज ही इस यात्रा के लिए टिकट बुक करायी थी जिसे इंडिगो ने रद्द कर दिया.
R Gaikwad cannot fly on Air India & FIA airlines because of passenger safety issue. He is blacklisted: GP Rao, Gen Mgr, Corporate Comm, AI pic.twitter.com/3OLgYkxu7c
— ANI (@ANI) March 24, 2017