Loading election data...

गायकवाड़ की दादागिरी : शिवसेना ने कहा- जहां जरूरत होगी हाथ उठाएंगे

मुम्बई : एयर इंडिया के कर्मचारी से मारपीट करने के आरोपी शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. केस दर्ज होने के बाद उनके खिलाफ गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. वहीं दूसरी ओर पार्टी की ओर से एक बार फिर भड़काऊ बयान सामने आया है. शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2017 7:39 AM

मुम्बई : एयर इंडिया के कर्मचारी से मारपीट करने के आरोपी शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. केस दर्ज होने के बाद उनके खिलाफ गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. वहीं दूसरी ओर पार्टी की ओर से एक बार फिर भड़काऊ बयान सामने आया है. शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को यहां कहा कि शिवसेना रवींद्र गायकवाड के व्यवहार का समर्थन नहीं करती लेकिन पार्टी नेता जहां जरुरत होगी ‘‘अपने हाथ उठाएंगे.’

गायकवाड द्वारा गुरुवार को एयर इंडिया के एक कर्मचारी को चप्पल से मारने के बारे में पार्टी के रुख को लेकर यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल का उत्तर देते हुए राउत ने कहा, कि शिवसेना रवींद्र गायकवाड के व्यवहार का कभी समर्थन नहीं करती. यद्यपि यह पता लगाने के लिए जांच होनी चाहिए कि हमारे सांसद को इस तरह से व्यवहार करने के लिए क्यों बाध्य होना पडा.
राउत ने कहा, कि किसी पर हमला करना शिवसेना की कभी संस्कृति नहीं हो सकती लेकिन हम निश्चित तौर पर जहां जरुरी होगा अपने हाथ उठाएंगे. यह केवल एक सांसद की बात नहीं है बल्कि एयर इंडिया की खराब सेवा के चलते हजारों यात्रियों को कई तरह की समस्या का सामना करना पडता है.

Next Article

Exit mobile version