डॉक्टरों को यौन अपराध के मामलों से निपटने का प्रशिक्षण
नयी दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने यौन अपराध के मामलों से उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों के अनुसार निपटने के तरीकों पर डॉक्टरों को प्रशिक्षित करने के लिए एक सत्र आयोजित किया. उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों के क्रियान्वयन के लिए बनाई गयी दिल्ली उच्च न्यायालय की एक समिति ने डॉक्टरों को यौन अपराध के मामलों […]
नयी दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने यौन अपराध के मामलों से उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों के अनुसार निपटने के तरीकों पर डॉक्टरों को प्रशिक्षित करने के लिए एक सत्र आयोजित किया. उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों के क्रियान्वयन के लिए बनाई गयी दिल्ली उच्च न्यायालय की एक समिति ने डॉक्टरों को यौन अपराध के मामलों में मेडिको-लीगल प्रमाणपत्र रिकार्ड करने और पोस्टमार्टम की जांच रिपोर्ट रिकार्ड करने के तरीकों और प्रक्रियाओं से अवगत करने के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया.
उच्च न्यायालय की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार समिति की अगुवाई कर रहीं न्यायमूर्ति गीता मित्तल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता की. न्यायमूर्ति मित्तल ने समिति के सदस्य न्यायमूर्ति आर के गौबा के साथ डॉक्टरों को उचित चिकित्सकीय जांच के कानूनी महत्व और मेडिकल दस्तावेज दर्ज करने पर निर्देश दिया.