असम : काजीरंगा नेशनल पार्क में 96 जानवरों की मौत, बाढ़ से बेजुबान जानवरों की जान पर आफत
गुवाहाटी : असम में भारी बारिश और बाढ़ तबाही मचा रही है. आदमी के साथ-साथ बेजुबान जानवर भी बेमौत मारे जा रहे हैं. बाढ़ की विभीषिका का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि काजीरंगा नेशनल पार्क और बोकाहाट टाइगर रिजर्व में 96 जानवरों की मौत हो गयी. मरने वाले जानवरों में गैंडा, जंगली भैंसे, जंगली सूअर, हिरण आदि शामिल हैं.
गुवाहाटी : असम में भारी बारिश और बाढ़ तबाही मचा रही है. आदमी के साथ-साथ बेजुबान जानवर भी बेमौत मारे जा रहे हैं. बाढ़ की विभीषिका का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि काजीरंगा नेशनल पार्क और बोकाहाट टाइगर रिजर्व में 96 जानवरों की मौत हो गयी. मरने वाले जानवरों में गैंडा, जंगली भैंसे, जंगली सूअर, हिरण आदि शामिल हैं.
असम सरकार ने आज इस बात की जानकारी देते हुए बताया बताया कि बाढ़ के कारण काजीरंगा नेशनल पार्क और बोकाहाट टाइगर रिजर्व में 96 जानवरों की मौत हो गयी है. मरने वाले जानवरों में 8 गैंडे, 3 जंगली भैंसे, 7 जंगली सूअर, 2 दलदल हिरण, 74 हॉग हिरण और 2 पोरपाइन शामिल है. सरकार ने कहा कि जानवरों को बचाने का प्रयास हो रहा है, लेकिन कुछ क्षति हुई है.
इससे पहले काजीरंगा नेशनल पार्क के निदेशक पी शिवकुमार ने कहा था कि बाढ़ के कहर से अब तक 170 जानवरों को बचाया गया है. उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी स्थिति में जानवरों के लिए बहुत भारी संकट पैदा हो जाता है. जानवरों को बचाने के लिए कई तरह के अभियान चलाये जा रहे हैं. लेकिन फिलहाल असम में हालात को ठीक होने में समय लगेगा.
आपको बता दें कि असम के बाढ़ में शुक्रवार को पांच लोगों की मौत हो गयी है और मरने वालों की संख्या बढ़कर 102 हो गयी है. इसमें 76 लोगों की मौत बाढ़ से जुड़ी घटनाओं के कारण हुई है, जबकि, 26 लोगों की मौत भूस्खलन में हुई है. करीब 40 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. राज्य के 33 जिलों में से 27 में 39.8 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित थे.
96 animals died at Kaziranga National Park and Tiger Reserve, Bokahat in the flood which hit parts of the state. 8 rhinos, 3 wild buffaloes, 7 wild boars, 2 swamp deers, 74 hog deers and 2 porcupines have died in the flood: Government of Assam pic.twitter.com/Rd1WsJ8RlQ
— ANI (@ANI) July 18, 2020
राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मदद की अपील की
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे असम में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आएं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘पूरा देश असम के साथ है. असम के लोग अपने साहसी स्वभाव से इस मुसीबत का डटकर सामना कर रहे हैं और इस आपदा से उबर जायेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि हर संभव मदद का हाथ बढ़ाएं.’
Posted by: Amlesh Nandan Sinha.