भारत में बने वैक्सीन को दुनिया के 96 देशों ने दी मान्यता, देश में 109 करोड़ डोज दी गयी

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अब तक 8 वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग की स्वीकृति दी है, जिनमें दो भारत में बना वैक्सीन है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2021 6:58 PM
an image

नयी दिल्ली: भारत में बने वैक्सीन को दुनिया ने मान्यता देना शुरू कर दिया है. अब तक 96 देशों ने भारत में विकसित कोवैक्सीन और कोविशील्ड को मान्यता दे दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 96 देशों ने भारत में बनी दोनों वैक्सीन कोवैक्सीन और कोविशिल्ड को मान्यता दी है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अब तक 8 वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग की स्वीकृति दी है, जिनमें दो भारत में बना वैक्सीन है. डॉ मंडाविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर घर दस्तक (#HarGharDastak) अभियान के तहत टीकाकरण अभियान तेज गति से चल रहा है. 96 देशों ने भारत की दोनों वैक्सीन को मान्यता दी है. आने वाले समय में और भी देश दोनों वैक्सीन को मान्यता दें, इसके लिए प्रयास जारी है.

ज्ञात हो कि भारत टीकाकरण के मामले में दुनिया में अव्वल है. 109.08 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक अब तक लोगों को लगायी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 59,08,440 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज मंगलवार सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार, 1,09,08,16,356 के अहम पड़ाव से अधिक हो गया.

Also Read: 1 Billion Vaccination: डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने प्रधानमंत्री मोदी, स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई दी

पिछले 24 घंटों में 11,982 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले संक्रमितों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3,37,75,086 हो गयी है. फलस्वरूप भारत में स्वस्थ होने की दर 98.25% है. केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा निरंतर और सहयोगात्मक रूप से किये जा रहे प्रयासों से पिछले 135 दिनों से लगातार 50,000 से कम दैनिक नये कोरोना के मामले दर्ज किये जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 10,126 नये मरीज सामने आये हैं.

263 दिन में सबसे कम कोरोना के मरीज

वर्तमान में भारत में 1,40,638 सक्रिय रोगी हैं. ये पिछले 263 दिनों में सबसे कम हैं. वर्तमान में ये सक्रिय मामले देश के कुल पुष्टि वाले मरीजों का 0.41 प्रतिशत हैं. यह मार्च 2020 के बाद सबसे कम है. देश भर में कोरोना की जांच क्षमता का विस्तार लगातार जारी है. पिछले 24 घंटों में कुल 10,85,848 सैंपल की जांच की गयी है. भारत ने अब तक कुल 61.72 करोड़ (61,72,23,931) जांच की गयी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 1.25 प्रतिशत है, जो पिछले 46 दिनों से लगातार 2% से कम बनी हुई है. दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 0.93 प्रतिशत है. दैनिक सकारात्मकता दर पिछले 36 दिनों से 2 प्रतिशत से कम और लगातार 71 दिनों से दैनिक 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version