पिघलेगी भारत-पाक के रिश्तों पर जमी बर्फ, अगले महीने हो सकती है बातचीत
नयी दिल्ली : काफी लंबे समय से रुकी हुई भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत एक बार फिर शुरू होने के आसार नजर आ रहे हैं. खबरों की माने तो अगले महीने यानी अप्रैल में भारत की इंडियन कोस्ट गार्ड और पाकिस्तान की पाकिस्तान मरीटाइम सिक्यॉरिटी एजेंसी के बीच बैठक हो सकती है. दोनों देशों […]
नयी दिल्ली : काफी लंबे समय से रुकी हुई भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत एक बार फिर शुरू होने के आसार नजर आ रहे हैं. खबरों की माने तो अगले महीने यानी अप्रैल में भारत की इंडियन कोस्ट गार्ड और पाकिस्तान की पाकिस्तान मरीटाइम सिक्यॉरिटी एजेंसी के बीच बैठक हो सकती है. दोनों देशों के बीच यह बैठक भारत में होने के आसार हैं. यहां उल्लेख कर दें कि इससे पहले दोनों के बीच बैठक पिछले वर्ष जुलाई में हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारत-पाक की यह बैठक 15 अप्रैल के आस-पास हो सकती है.
पठानकोट हमले के बाद…
2016 में पठानकोट हमले के बाद दोनों देशों में जांच के लिए जब सहमति बनी थी, उस वक्त इंडियन कोस्ट गार्ड ने पाकिस्तान का दौरा किया था. लेकिन इसके बाद लगातार सीमा पर गोलीबारी और उरी हमले के बाद दोनों देशों में बातचीत काफी हद तक बंद हो गयी थी. उरी हमले के बाद यह पहला मौका होगा, जब किसी बड़े स्तर पर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे.
बातचीत की वजह समझौते
आपको बता दें कि इंडियन कोस्ट गार्ड और पाकिस्तान मरीटाइम सिक्यॉरिटी एजेंसी के बीच 2005 में एक समझौता हुआ था. इस समझौते में यह बात कही गयी थी कि दोनों देश एक दूसरे को अवैध जहाजों, सामुद्रिक प्रदूषण व प्राकृतिक आपदाओं से जुड़ी जानकारियां शेयर करेंगे. 2016 में इस समझौते को 5 वर्षों के लिये बढ़ा दिया गया था.
मोदी और शरीफ की हो सकती है मुलाकात
ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच जून में मुलाकात हो सकती है. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन के दौरान होने की उम्मीद है.