बोले नागर विमानन मंत्री राजू- सपने में भी नहीं सोचा था कि एक सांसद ऐसे मामले में घिरेंगे

नयी दिल्ली : शिवसेना के सांसद रविंद्र गायकवाड को एयरलाइंस अधिकारी के साथ कथित दुर्व्यवहार को लेकर सभी एयरलाइंस द्वारा उन पर प्रतिबंध लगाये जाने के मामले में नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि एक सांसद ऐसे मामले में घिरेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2017 2:42 PM

नयी दिल्ली : शिवसेना के सांसद रविंद्र गायकवाड को एयरलाइंस अधिकारी के साथ कथित दुर्व्यवहार को लेकर सभी एयरलाइंस द्वारा उन पर प्रतिबंध लगाये जाने के मामले में नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि एक सांसद ऐसे मामले में घिरेंगे.

साथ ही उन्होनें कहा कि एयरलाइंस की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. गजपति राजू ने साथ ही कहा कि (डीजीसीए नागर विमानन महानिदेशालय) के नियम एयरलाइंस की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हैं और किसी भी प्रकार की हिंसा एयरलाइंस के लिए भीषण आपदा हो सकती है. उन्होंने साथ ही कहा कि डीजीसीए को यह अधिकार प्राप्त है कि वह किसी भी यात्री का व्यवहार नियमानुरुप नहीं होने पर उसे विमान यात्रा करने से रोक सकती है.

गजपति राजू ने कहा, कि एक सांसद भी एक यात्री है और किसी भी यात्री से अलग श्रेणी के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाता है. उन्होंने कहा कि एयरलाइंस ने जो कदम उठाया वह सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया और एयरलाइंस की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. मंत्री के जवाब से संतुष्ट होकर इस मुद्दे को उठाने वाले शिवसेना सांसद आनंद राव अडसूल पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ आसन के समक्ष आ गए. अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदस्यों से अपनी सीटों पर जाने की अपील की और साथ ही कडे शब्दों में कहा, कि आप लोग गलत बात का समर्थन कर रहे हैं. अडसूल इस मुद्दे को उठाना चाहते थे इसलिए उन्हें अनुमति दी गयी और मंत्री उसका जवाब दे चुके हैं.

उन्होंने कहा कि इस सदन में कोई भी एक जनप्रतिनिधि के ऐसे व्यवहार का समर्थन नहीं करेगा. इस बात को सभी समझते हैं. उन्होंने कहा कि सदस्यों के आसन के समक्ष आने से देश में कोई अच्छा संदेश नहीं जाएगा.

Next Article

Exit mobile version