कांग्रेस नेता राजशेखरन ने की पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एम वी राजशेखरन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की और हाल के विधानसभा चुनावों में भाजपा की सफलता के लिए उनको शुभकामनाएं दी हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के कुछ दिनों पहले भाजपा में शामिल होने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2017 10:46 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एम वी राजशेखरन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की और हाल के विधानसभा चुनावों में भाजपा की सफलता के लिए उनको शुभकामनाएं दी हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के कुछ दिनों पहले भाजपा में शामिल होने के बाद कर्नाटक के नेता का यह बयान सामने आया है.

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कृष्णा ने भी प्रधानमंत्री की उनके नेतृत्व को लेकर प्रशंसा की थी. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 2018 के मध्य में होने वाले हैं. मोदी को लिखे पत्र में राजशेखरन ने मतदाताओं से सीधे संवाद करने और जाति-धर्म से परे गरीबों और महिलाओं का समर्थन मिलने के लिए उनकी प्रशंसा कीं.

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस. निजालिंगप्पा के दामाद ने दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नारे ‘गरीबी हटाओ’ की तुलना मोदी के विकास में मध्य वर्ग के लोगों को भागीदार बनाने के वादे से की. राजशेखरन ने पत्र लिखकर कहा, ‘पांच पूर्वी राज्यों में हाल में भाजपा की शानदार सफलता पर मैं उन्हें तहेदिल से बधाई देता हूं.’

उन्होंने कहा, ‘आपने मतदाताओं और खासकर युवा पीढी से सीधा तादात्म्य कायम किया है जो करीब 82 फीसदी मतदाता हैं. आपके विचारों को जाति, धर्म, संप्रदाय से परे हटकर गरीब लोगों और महिलाओं का समर्थन मिला है.’

Next Article

Exit mobile version