नक्सल खतरा:रमन सिंह को मिली जेड प्लस सुरक्षा
नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री रमन सिंह ‘जेड प्लस’ सुरक्षा मिल गई है और एनएसजी कमांडो छत्तीसगढ़ में उनके चारों तरफ सुरक्षा घेरा रखते हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की हत्या के बाद नक्सल खतरा बढ़ गया है. आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि जब भी वह राज्य में और राजधानी रायपुर में यात्रा […]
नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री रमन सिंह ‘जेड प्लस’ सुरक्षा मिल गई है और एनएसजी कमांडो छत्तीसगढ़ में उनके चारों तरफ सुरक्षा घेरा रखते हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की हत्या के बाद नक्सल खतरा बढ़ गया है.
आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि जब भी वह राज्य में और राजधानी रायपुर में यात्रा करते हैं तो वहां ब्लैक कैट कमांडो की वीआईपी सुरक्षा दस्ते से बनाये गये विशेष दस्ते ने हाल में उनकी रक्षा करने के लिए ‘मोर्चा’ ले लिया है. आठ-आठ कमांडो की तीन टुकड़ियां हाल में 24 घंटे उनकी सुरक्षा में तैनात की गई हैं. वह जब भी राज्य में कहीं भी और खासतौर पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और अंदरुनी क्षेत्रों में यात्रा करते हैं तो ये टुकड़ियां उनकी सुरक्षा में तैनात रहती हैं.
दस्ते को रायपुर में रहने के लिए आवास दिया गया है और उनकी सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. सुरक्षा मूल्यांकन और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा किये गये विश्लेषण ने सिंह की यात्रा के दौरान और खासतौर पर राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले ‘विकास यात्रा’ के दौरान विशेष सशस्त्र सुरक्षा की आवश्यकता को रेखांकित किया.