नयी दिल्ली : पुलिस नाम सुनते ही सकारात्मक औऱ नकारात्मक दोनों तरह की छवियां बनती हैं. ज्यादा मजबूत छवि कौन-सी है, यह निर्भर करता है आपके निजी अनुभव पर. देशभर के पुलिस विभाग कई अभियान चल रहे हैं, जिससे आम लोगों के मन में बैठी उनकी गलत छवि दूर की जा सके. ‘पुलिस मित्र’ जैसे कई कार्यक्रम चलते है, ट्रैफिक पुलिस से लेकर थाने में काम कर रहे पुलिस वालों को प्रशिक्षण दिया जाता है कि आम लोगों के साथ कैसा व्यवहार करें.
Advertisement
यह वीडियो आपके पुलिस को देखने का नजरिया बदल देगा
नयी दिल्ली : पुलिस नाम सुनते ही सकारात्मक औऱ नकारात्मक दोनों तरह की छवियां बनती हैं. ज्यादा मजबूत छवि कौन-सी है, यह निर्भर करता है आपके निजी अनुभव पर. देशभर के पुलिस विभाग कई अभियान चल रहे हैं, जिससे आम लोगों के मन में बैठी उनकी गलत छवि दूर की जा सके. ‘पुलिस मित्र’ जैसे […]
सोशल मीडिया के इस दौर में पुलिस विभाग एक कदम औऱ आगे बढ़ा है. इंदौर की पुलिस ने फेसबुक और वेबसाइट पर एक पेज बना रखा है. नाम है पुलिस मंच पत्रिका. फेसबुक पेज पर इसके एक से बढ़कर एक वीडियो और छोटी फिल्में शेयर की गयी हैं. इस पेज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 50 हजार से अधिक लोग इस पेज से जुड़ चुके हैं और इसके एक-एक वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है. कुछ ऐसे ही वीडियो हम आपके लिए लेकर आये हैं.
इस पेज में साझा किये गये एक में एक पुलिसवाला गाना गा रहा है- महकमा मेरा ऐसा… इस गाने में पुलिस वाले अपनी छुट्टी और मिलने वाले पैसों का जिक्र कर रहे हैं. इस वीडियो को अबतक एक लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.
दूसरे वीडियो में एक अन्य जवान गा रहा है- हम प्यार करने वाले हैं कोई गैर नहीं… इस वीडियो में उनके साथ दूसरे पुलिस वाले भी गाने का आनंद ले रहे हैं और पहले पुलिस वाले का साथ दे रहे हैं. इस वीडियो को अबतक लाख 75 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं
इस कड़ी में तीसरा वीडियो है, जो पेज पर शेयर किया गया है वह प्रहरी एक लघु कथा के नाम से है. इस वीडियो में पुलिस वालों की कड़ी मेहनत और त्योहार में भी डटकर काम करने के संघर्ष को दिखाया गया है. इस वीडियो को 15 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement