हार्दिक पटेल ने भाजपा पार्षद के घर पर हंगामा मामले में लगायी अग्रिम जमानत अर्जी, 31 को सुनवाई
अहमदाबाद : आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने हंगामा करने के मामले में अग्रिम जमानत की मांग करते हुए सत्र अदालत में अर्जी लगायी है. हार्दिक और सात अन्य को वास्त्राल के भाजपा पार्षद परेश पटेल के आवास के बाहर कथित रूप से हंगामा करने का आरोप है. हार्दिक पटेल द्वारा भाजपा पार्षद के […]
अहमदाबाद : आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने हंगामा करने के मामले में अग्रिम जमानत की मांग करते हुए सत्र अदालत में अर्जी लगायी है. हार्दिक और सात अन्य को वास्त्राल के भाजपा पार्षद परेश पटेल के आवास के बाहर कथित रूप से हंगामा करने का आरोप है.
हार्दिक पटेल द्वारा भाजपा पार्षद के आवास पर हंगामा करने को लेकर 20 मार्च को रामोल थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सत्र अदालत में इन आठों ने अग्रिम जमानत अर्जी लगायी है.
अदालत में जमानत की अर्जी लगाने के बाद उन्होंने कहा है कि उन्हें जानबूझकर फंसाया गया है, क्योंकि कथित रूप से हंगामा करने वाले और भाजपा का झंडा जलाने वाले दल में वे थे ही नहीं. सत्र न्यायाधीश डीपी महिदा 31 मार्च को उनकी अर्जियों पर सुनवाई करेंगे.