सबसे लंबी और स्मार्ट सुरंग बनकर है तैयार, दो अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

जम्मू : जम्मू-श्रीनगर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर देश की पहली ऐसी सबसे लंबी सुरंग बन कर तैयार है, जो न सिर्फ दूरी और जोखिम घटायेगी, बल्कि अपनी खूबियों को लेकर भी अनूठी होगी. दो अप्रैल को पीएम मोदी इसे देश को समर्पित करेंगे. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-44 पर बनी चिनैनी-नाशरी सुरंग का उद्घाटन दो अप्रैल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2017 11:44 AM

जम्मू : जम्मू-श्रीनगर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर देश की पहली ऐसी सबसे लंबी सुरंग बन कर तैयार है, जो न सिर्फ दूरी और जोखिम घटायेगी, बल्कि अपनी खूबियों को लेकर भी अनूठी होगी. दो अप्रैल को पीएम मोदी इसे देश को समर्पित करेंगे. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-44 पर बनी चिनैनी-नाशरी सुरंग का उद्घाटन दो अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगें.

यह सुरंग करीब 30 किलोमीटर की दूरी कम करेगी. इस सुरंग के शुरू हो जाने के बाद जम्मू और श्रीनगर के बीच की दूरी कम हो जायेगी. इतना ही नहीं, इससे उत्तर भारत के राज्यों के लोग घाटी की इन दो राजधानियों के बीच हर मौसम में बिना किसी रुकावट के सफर आसानी से तय कर सकेंगे.

चिनैनी-नाशरी के बीच 9 किमी लंबी इस सुरंग में यात्रियों और वाहनों की सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है. इस सुरंग से यात्रियों को जाम, भू-स्खलन और बर्फबारी से राहत मिल जायेगी. यात्रियों की पसंद पटनी टॉप जगह इस सुरंग के ब्रेकथ्रू प्वाइंट के ठीक ऊपर है. इस सुरंग के बन जाने से दो घंटे की यात्रा में 10 मिनट में पूरी हो जायेगी. यह सुरंग चिनैनी से पटनी टॉप के नजदीक नाशरी तक जायेगी.

इस सुरंग का काम 23 मई, 2011 में शुरू हुआ था. करीब 3,720 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस सुरंग की लंबाई को देखते हुए इसमें ताजी हवा की भी व्यवस्था की गयी है. इस सुरंग में 29 एस्केप रूट भी बनाये गये हैं, जिसका आपातकाल में प्रयोग किया जा सकता है. वहीं, इन एस्केप रूट में कदम रखने के साथ बत्तियां भी खुद ही जल जायेंगी. इस सुरंग की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version