जब मुलायम से सदन में पूछा गया, क्या कहा था मोदी जी के कान में

नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता जब आज जीएसटी पर बोलने के लिए सदन में खड़े हुए तो सांसदों ने उनसे पूछ लिया कि शपथग्रहण समारोह में आपने मोदी जी के कान में क्या कहा था. मुलायम खड़े हुए थे केंद्र सरकार को घेरने लेकिन इस सवाल से वह असहज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2017 5:24 PM

नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता जब आज जीएसटी पर बोलने के लिए सदन में खड़े हुए तो सांसदों ने उनसे पूछ लिया कि शपथग्रहण समारोह में आपने मोदी जी के कान में क्या कहा था. मुलायम खड़े हुए थे केंद्र सरकार को घेरने लेकिन इस सवाल से वह असहज हुए लेकिन उन्होंने यूपी की जीत का राज बताते हुए कहा, यूपी बनाना भी जानता है और पटकना भी.

हमने अपने चुनावी वादों को पूरा किया कोई भी इस सदन में बता दे कि हमने कोई वादा किया और उसे पूरा नहीं किया. हमने जो कहा वो किया है अब आपकी बारी है . आपके वायदे झूठे हैं हम जीते 77 में, फिर 80 में क्या हुआ, बुरी तरह हारे और 84 में क्या हुआ कांग्रेस जीत. इसके बाद 89 में क्या हुआ हार गए, ये सब चलता रहता है.मुलायम ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा, देश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं बेरोजगारी बढ़ रही है . जब तक किसान खुश नहीं होगा संपन्न नहीं होगा . अगर कोई बेरोजगारी खत्म कर सकता है तो वह किसान है.

Next Article

Exit mobile version