नयी दिल्ली : स्वराज इंडिया ने आज आरोप लगाया कि आप सरकार की साजिश की वजह से उसे एमसीडी चुनावों में सभी उम्मीदवारों के लिए समान चुनाव चिह्न नहीं मिल पाया. दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा एमसीडी चुनाव लड रहे उसके सभी उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिह्न की मांग को ठुकरा देने के बाद पार्टी नेता योगेंद्र यादव ने कहा, जानबूझकर स्वराज इंडिया को समान अवसर देने से इंकार किया गया.
AAP was the first party to get benefit of having a common symbol for registered parties
Now undemocratically denying the same to others— Swaraj India (@_SwarajIndia) March 29, 2017