एयर इंडिया कर्मी पर हमला : शिवसेना सांसद खिलाफ जांच के लिए पुलिस ने किया घटना का नाट्य रुपांतरण
नयी दिल्ली : शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड द्वारा एयर इंडिया के एक कर्मचारी पर कथित हमले के मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की टीम ने घटनाओं की कडियों का पता लगाने के लिए पूरे अपराध परिदृश्य का नाट्य रुपांतरण किया. अपराध शाखा की टीम कल हवाई अड्डे गयी थी और उसने यह […]
नयी दिल्ली : शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड द्वारा एयर इंडिया के एक कर्मचारी पर कथित हमले के मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की टीम ने घटनाओं की कडियों का पता लगाने के लिए पूरे अपराध परिदृश्य का नाट्य रुपांतरण किया. अपराध शाखा की टीम कल हवाई अड्डे गयी थी और उसने यह पता लगाने के लिए अपराध का नाट्य रुपांतरण किया कि कैसे सांसद और एयर इंडिया के ड्यूटी प्रबंधक के बीच बहस छिड़ी होगी.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बात की संभावना है कि सांसद से पूछताछ की जाए. कुछ दिन पहले टीम ने एयर इंडिया के 15 कर्मचारियों से पूछताछ की थी और घटनाओं का क्रम जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज एकत्र किया था. सांसद पर पिछले बृहस्पतिवार को एयर इंडिया के वृद्ध कर्मचारी पर चप्पल से मारने का आरोप है.