घाटी में हिंसक संघर्षों के बाद तनावपूर्ण शांति, व्हाट्सएप से संचालित किये जा रहे पत्थरबाज
!!अनिल एस साक्षी!! श्रीनगर : सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नागरिकों की मौत के बाद बुधवार को कश्मीर में तनावपूर्ण शांति रही. अलगाववादियों द्वारा आहूत हड़ताल के मद्देनजर घाटी में जनजीवन प्रभावित हुआ. स्थिति को देखते हुए कश्मीर विश्वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय कश्मीर और इसलामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने बुधवार को होनेवाली […]
!!अनिल एस साक्षी!!
श्रीनगर : सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नागरिकों की मौत के बाद बुधवार को कश्मीर में तनावपूर्ण शांति रही. अलगाववादियों द्वारा आहूत हड़ताल के मद्देनजर घाटी में जनजीवन प्रभावित हुआ. स्थिति को देखते हुए कश्मीर विश्वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय कश्मीर और इसलामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने बुधवार को होनेवाली परीक्षाएं स्थगित कर दी.
इधर, श्रीनगर में तैनात सुरक्षा बलों पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया और नारेबाजी करने लगे. हालांकि, भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में हड़ताल के कारण ज्यादातर दुकानें, कारोबारी प्रतिष्ठान, पेट्रोल पंप और शहर के शैक्षणिक संस्थान बंद रहे. वहीं, बारामुला और श्रीनगर-बड़गाम के बीच कोई भी रेल सेवा नहीं चली. उधर, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के आवास की ओर मार्च निकालने का प्रयास करनेवाले निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल राशिद को हिरासत में ले लिया गया. कुलगाम जिले के यारीपुरा में स्थित थाने पर आतंकियों ने बुधवार को गोलीबारी कर दी, लेकिन हमले में कोई भी जख्मी नहीं हुआ. आतंकी प्रदर्शनकारियों में मिल कर फरार हो गये. घाटी में सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं.
व्हाट्सएप से संचालित किये जा रहे पत्थरबाज
सीमा पार बैठे आतंकी कश्मीर में व्हाट्सएप के माध्यमों से पत्थरबाजों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि पत्थरबाजी के लिए कई व्हाट्सएप ग्रुप बनाये गये हैं, जिनके एडमिन पाकिस्तानी हैं. अधिकारी बताते हैं कि इन ग्रुपों में सुरक्षा बलों द्वारा चलाये जा रहे एनकाउंटर की सटीक लोकेशन और समय भेजा जाता है. फिर युवाओं से वहां पहुंचने को कहा जाता है.