रेल हादसा : घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान
नयी दिल्ली : रेलवे ने महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन के आज पटरी से उतर जाने की वजह से गंभीर रुप से जख्मी हुए लोगों को 50,000 रुपये और मामूली रुप से जख्मी हुए लोगों को 25,000 रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने […]
नयी दिल्ली : रेलवे ने महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन के आज पटरी से उतर जाने की वजह से गंभीर रुप से जख्मी हुए लोगों को 50,000 रुपये और मामूली रुप से जख्मी हुए लोगों को 25,000 रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.
उत्तर प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने कहा कि हादसे में 52 मुसाफिर जख्मी हुए हैं जबकि रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि 21 यात्री घायल हुए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर है.
रेलवे ने जबलपुर-निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस के आज तडके उत्तर प्रदेश में महोबा के पास पटरी से उतर जाने की घटना के जांच के आदेश दिए हैं. पहली नजर में रेलवे ट्रैक पर दरार हादसे की वजह लग रही है. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना की वजह से मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया और 14 ट्रेने बाधित हुई हैं.