बेंगलूर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा ने आज यहां अपनी तीन दिवसीय बैठक की शुरुआत करते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को एक ‘‘मजबूत नेता’’ करार दिया और कहा कि उसे उनकी ‘‘स्वयंसेवक’’ पृष्ठभूमि पर गर्व है. अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा बैठक के उद्घाटन के बाद संघ के सह कार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने कहा, ‘‘मोदी एक मजबूत नेता हैं. वह खुद एक स्वयंसेवक हैं और हमें इस बात पर गर्व है. राष्ट्र बदलाव चाहता है. उन्होंने गुजरात में अपनी क्षमता साबित कर दी है.’’ होसबले ने कहा कि राम मंदिर इस बैठक के एजेंडा में नहीं है पर देश जिन समस्याओं का सामना कर रहा है उनके साथ-साथ यह भी संघ के लिए एक अहम मुद्दा है.
उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, इस समय ऐसे किसी मुद्दे (राम मंदिर) पर चर्चा का प्रस्ताव नहीं है क्योंकि इसे लागू कराने के लिए कोई सरकार नहीं है.’’ होसबले ने कहा कि बैठक में महंगाई, सुरक्षा एवं देश के गौरव के मुद्दों पर चर्चा होगी. संघ परिवार अल्पसंख्यक राजनीति के ‘‘बड़े मुद्दे’’ पर भी चर्चा करेगा.संघ नेता ने कहा, ‘‘अल्पसंख्यक राजनीति के नाम पर मौजूदा यूपीए सरकार सांप्रदायिक हिंसा विधेयक जैसे कई कानूनों और सच्चर समिति की रिपोर्ट को लागू करने की कोशिश कर समाज को बांट रही है और समान अवसर आयोग के गठन की कोशिश कर रही है.’’