ठाणे: रिश्तेदार के मामले की सुनवायी के दौरान मां के साथ अदालत आयी उसामाबाद की 11 वर्ष की बच्ची का कथित रुप से अदालत के बाहर से अपहरण हो गया है. पुलिस ने आज बताया कि बुधवार को शांता मछिंद्रा शिंदे (40) अपने भाई बालु पवार के मामले की सुनवायी के लिए अपनी नाबालिग बच्ची रिपा के साथ अदालत आयी थी.
उन्होंने बताया कि सुनवायी से पहले शांता करीब 10 बजे अपनी बच्ची को अदालत परिसर में अंबेडकर की प्रतिमा को पास छोड़कर पानी पीने गई और वापस लौटने पर उन्हें अपनी बच्ची वहां नहीं मिली.पूरे दिन बच्ची को खोजने के बाद शांता ने कल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरु कर दी है.