आगामी रविवार तक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं

नयी दिल्ली: आगागी लोकसभा चुनाव में मतदान करने के इच्छुक लोगों के पास मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए अगले रविवार तक समय है.चुनाव आयोग ने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से कहा है कि आगामी नौ मार्च को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर लगाया जाए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2014 7:35 PM

नयी दिल्ली: आगागी लोकसभा चुनाव में मतदान करने के इच्छुक लोगों के पास मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए अगले रविवार तक समय है.चुनाव आयोग ने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से कहा है कि आगामी नौ मार्च को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर लगाया जाए ताकि इससे पहले से पंजीकृत मतदाताओं और नए मतदाताओं को मदद मिल सके.पहले से पंजीकृत मतदाता अपने नाम तथा पते का सही ब्यौरे की जांच कर सकते हैं तो नए मतदाता ‘फॉर्म-6’ भरकर खुद का पंजीकरण करवा सकते हैं.

आयोग ने अपने दिशानिर्देश में कहा है, ‘‘आयोग ने आदेश दिया है कि नौ मार्च को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर लगाए जाएं। अगर किसी व्यक्ति का नाम किसी कारण मतदाता सूची से हट गया है तो वह तत्काल फार्म 6 भरकर उसे मतदान केंद्र अधिकारी को सौंप सकता है.’’ लोकसभा चुनाव सात अप्रैल से 12 मई के बीच नौ चरणों में होगा। इस बार देश के 543 संसदीय क्षेत्रों में 81.4 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version