एलएसईएल मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सीईओ को गिरफ्तार किया
मुंबई, नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल स्पाट एक्सचेंज लि (एलएसईएल) घोटाला मामले में अपनी जांच के सिलसिले में धन शोधन के आरोपों पर चूक करने वाली एक फर्म के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को शुक्रवार को गिरफ्तार किया. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि यथूरी एसोसिएट्स के सीईओ गगन सूरी को प्रवर्तन निदेशालय के कर्मचारियों […]
मुंबई, नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल स्पाट एक्सचेंज लि (एलएसईएल) घोटाला मामले में अपनी जांच के सिलसिले में धन शोधन के आरोपों पर चूक करने वाली एक फर्म के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को शुक्रवार को गिरफ्तार किया.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि यथूरी एसोसिएट्स के सीईओ गगन सूरी को प्रवर्तन निदेशालय के कर्मचारियों ने मुंबई से गिरफ्तार किया. उन्होंने पाया कि घोटाले में उनकी भूमिका की जांच की जरुरत है.
इस घोटाले में जांच एजेंसी द्वारा की गयी यह पहली गिरफ्तारी है. इस मामले की जांच मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा भी कर रही है जिसमें बड़े स्तर पर निवेशकों के धन का दुरुपयोग किया गया.
चंडीगढ़ स्थित यथूरी एसोसिएट्स ने सूचकांक के साथ कथित रुप से 360 करोड़ रुपये की गड़बड़ी की और यह फिलहाल आर्थिक अपराध शाखा की निगरानी और प्रवर्तन कार्रवाई में है.