कई राज्यों में लू जैसी स्थिति, बाड़मेर में टूटा 71 साल का रिकॉर्ड

नयी दिल्ली : इस साल मार्च महीने में ही लोगों को तेज गर्मी का एहसास हो गया है. देश के कई हिस्से गुरुवार को तपती गर्मी की चपेट में रहे. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में पारा 38 डिग्री के पार कर गया है. कई राज्यों में लू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2017 7:55 AM

नयी दिल्ली : इस साल मार्च महीने में ही लोगों को तेज गर्मी का एहसास हो गया है. देश के कई हिस्से गुरुवार को तपती गर्मी की चपेट में रहे. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में पारा 38 डिग्री के पार कर गया है. कई राज्यों में लू जैसी स्थिति बनी हुई है. राजस्थान में गर्मी नये रिकॉर्ड कायम कर रही है. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पारे ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं.

बाड़मेर में गर्मी ने 71 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां का तापमान 44.4 डिग्री तक पहुंच गया है, जो प्रदेश में सबसे गर्म है. वहीं, महाराष्ट्र के अकोला में 44.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. प्रदेश में लू लगने से पांच लोगों की मौत हो चुकी है. हरियाणा के नारनौल में 42 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. पंजाब के लुधियाना में सामान्य से सात डिग्री अधिक यानी 36.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. उत्तर प्रदेश के वाराणसी, इलाहाबाद, हमीरपुर और आगरा में अधिकतम तापमान 40 डिग्री पार कर गया.

दिल्ली में मौसम की सबसे गर्म सुबह

राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार की सुबह बीते पांच वर्षों में सबसे गर्म रही. यहां सुबह का तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीते एक हफ्ते से सुबह का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री को पार कर रहा है. दिल्ली में भी पारा सामान्य से छह डिग्री अधिक 38.2 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा.

अहमदाबाद में टूटा सात साल का रिकॉर्ड

गुजरात के दूर-दराज के क्षेत्रों में लू का प्रकोप जारी है. उत्तर गुजरात में पिछले कुछ दिनों से तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. उत्तरी शुष्क हवाओं के कारण तापमान में बढोतरी हुई है और नमी में कमी के कारण राज्य में शुष्क स्थिति बनी हुई है. सोमवार को अहमदाबाद में पारा 42.8 डिग्री सेल्सियस चला गया, जो सात साल में मार्च के महीने में एक रिकॉर्ड है.

Next Article

Exit mobile version