16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण सूडान में अगवा किये गये दो भारतीय रिहा, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जतायी खुशी

नयी दिल्ली : दक्षिण सूडान में अगवा किये गये दो भारतीयों को रिहा करा लिया गया है. इसकी जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दी है. स्वराज ने शुक्रवार को बताया कि दक्षिण सूडान में अगवा किये गये दो भारतीय पेट्रोलियम इंजीनियरों को रिहा करा लिया गया है. सुषमा ने ट्वीट किया, कि मुझे यह […]

नयी दिल्ली : दक्षिण सूडान में अगवा किये गये दो भारतीयों को रिहा करा लिया गया है. इसकी जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दी है. स्वराज ने शुक्रवार को बताया कि दक्षिण सूडान में अगवा किये गये दो भारतीय पेट्रोलियम इंजीनियरों को रिहा करा लिया गया है. सुषमा ने ट्वीट किया, कि मुझे यह सूचना देते हुये खुशी हो रही है कि दक्षिण सूडान में अगवा किये गये भारतीय नागरिक मिधुन और एडवर्ड को रिहा करा लिया गया है. वे खार्तूम में भारतीय दूतावास पहुंच गये हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारतीय नागरिकों की रिहाई के लिए दक्षिण सूडान में भारत के राजदूत श्रीकुमार मेनन के प्रयासों की सराहना करती हूं.” तेल संपदा से समृद्ध अपर नील राज्य में इस महीने की शुरुआत में विद्रोहियों ने भारतीय नागरिक मिधुन गणेश और एडवर्ड एम्ब्रोस को एक पाकिस्तानी नागरिक अयाज हुसैन जमाली के साथ अगवा कर लिया था. खबरों के मुताबिक जमाली को भी रिहा कर दिया गया है.
सूडान के राष्ट्रीय खुफिया एवं सुरक्षा सेवा विभागन ने एक बयान में कहा, कि भारतीय और पाकिस्तानी सरकारों के आग्रहों के बाद सूडान और इथियोपिया सरकारों ने एक साथ समन्वय प्रयास करके तीनों तेल कर्मियों की रिहाई सुनिश्चित की. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बंधकों को कब रिहा किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें