9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा पहुंचे पर्रिकर , कांग्रेस सदस्यों ने किया हंगामा

नयी दिल्ली : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर आज राज्यसभा में आए लेकिन कांग्रेस सदस्यों ने उनका तीखा विरोध करते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की.पर्रिकर शून्यकाल में सदन में उस समय आए जब कांग्रेस सदस्य रजनी पाटिल अपना मुद्दा उठाने वाली थीं. पर्रिकर के सदन में आने पर कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और कुछ सदस्य […]

नयी दिल्ली : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर आज राज्यसभा में आए लेकिन कांग्रेस सदस्यों ने उनका तीखा विरोध करते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की.पर्रिकर शून्यकाल में सदन में उस समय आए जब कांग्रेस सदस्य रजनी पाटिल अपना मुद्दा उठाने वाली थीं.

पर्रिकर के सदन में आने पर कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और कुछ सदस्य खडे होकर कुछ बोलने लगे. हालांकि शोर के कारण उनकी बात ठीक से सुनी नहीं जा सकी. उधर भाजपा के कुछ सदस्य भी नारेबाजी करने लगे. उपसभापति पी जे कुरियन ने सदस्यों से शांत होने की अपील की. इसके बाद रजनी पाटिल ने लोक महत्व के विषय के तहत अपने मुद्दे उठाए.
बाद में पर्रिकर कुछ बोलने के लिए खडे हुए लेकिन कांग्रेस सदस्यों ने उनका विरोध शुरु कर दिया और आसन के समक्ष आकर नारेबाजी शुरु कर दी। उधर भाजपा के सदस्यों ने पर्रिकर के समर्थन में मेजें थपथपाईं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें