नयी दिल्ली : NEET (राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा) में अब 25 साल से अधिक उम्र के छात्र भी हिस्सा ले सकेंगे. इस फैसले के साथ- साथ NEET की परीक्षा फार्म भरने की तारीफ की भढ़ाकर 5 अप्रैल कर दी गयी है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से उन अभ्यर्थियों को राहत मिली है जो 25 साल से ज्यादा उम्र के थे और इस परीक्षा में भाग लेना चाहते थे.
Advertisement
NEET के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, 25 साल से ज्यादा उम्र के लोग भी ले सकेंगे हिस्सा
नयी दिल्ली : NEET (राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा) में अब 25 साल से अधिक उम्र के छात्र भी हिस्सा ले सकेंगे. इस फैसले के साथ- साथ NEET की परीक्षा फार्म भरने की तारीफ की भढ़ाकर 5 अप्रैल कर दी गयी है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से उन अभ्यर्थियों को राहत मिली है जो […]
यूजीसी ने एक बैठक में यह फैसला लिया था कि NEET की परीक्षा के लिए वही योग्य होंगे जो 17 से 25 साल की उम्र तक हैं. आरक्षित श्रेणी में उम्र सीमा 30 साल तक थी. इसके साथ ही 2013 से जो तीन बार इस परीक्षा में भाग ले चुक हैं वह इसमें शामिल नहीं हो सकते थे. इस संबंध में जानकारी पहले छात्रों को नहीं थी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन और फार्म आने के बाद ज्यादातर छात्रों को इसकी जानकारी मिली. इसके बाद छात्रों का विरोध तेज हुआ.
ध्यान रहे कि यह परीक्षा मेडिकल काउंसिल एक्ट-1956 और डेंटिस्ट एक्ट-1948 के आधार पर देशभर के कॉलेजों में MBBS और BDS में दाखिले के लिए सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement