पोलैंड में निर्मम हमले का शिकार भारतीय छात्र अब भी जिंदा है, सुषमा स्वराज ने दी जानकारी

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि पोलैंड में जिस भारतीय छात्र पर कथित तौर पर निर्मम हमला हुआ था और कहा गया था कि उसकी मौत हो गई, वह हमले में बच गया है. सुषमा ने पोलैंड में भारतीय राजदूत अजय बिसारिया से पोजनैन शहर में भारतीय छात्र पर हमले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2017 9:53 AM

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि पोलैंड में जिस भारतीय छात्र पर कथित तौर पर निर्मम हमला हुआ था और कहा गया था कि उसकी मौत हो गई, वह हमले में बच गया है. सुषमा ने पोलैंड में भारतीय राजदूत अजय बिसारिया से पोजनैन शहर में भारतीय छात्र पर हमले के बारे में बात की. छात्र के नाम का खुलासा नहीं किया गया है.

विदेश मंत्री ने राजदूत से इस घटना के बारे में रिपोर्ट मांगी. एक नागरिक ने पोलिश मीडिया में एक भारतीय छात्र की बुरी तरह पीटे जाने के बाद मौत होने के बारे में आई एक खबर को लेकर उनसे संपर्क किया था.

सुषमा ने ट्वीट किया ‘‘पीटे जाने की एक घटना हुई है. सौभाग्यवश, वह बच गया. हम घटना के विभिन्न पहलुओं के बारे में पूछताछ कर रहे हैं.” पूर्व में बिसारिया ने ट्वीट किया था ‘‘प्राथमिक जांच से पता चलता है कि बुधवार को प्रोजनैन ट्राम में छात्र पर हमला हुआ था. ईश्वर का शुक्र है कि वह बच गया. जानकारी ली जा रही है.”

Next Article

Exit mobile version