नयी दिल्ली : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर शुक्रवार को राज्यसभा में आए लेकिन कांग्रेस सदस्यों ने उनका तीखा विरोध करते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की. पर्रिकर शून्यकाल में सदन में उस समय आए जब कांग्रेस सदस्य रजनी पाटिल अपना मुद्दा उठाने वाली थीं.
पर्रिकर के सदन में आने पर कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और कुछ सदस्य खड़े होकर कुछ बोलने लगे. हालांकि शोर के कारण उनकी बात ठीक से सुनी नहीं जा सकी. उधर भाजपा के कुछ सदस्य भी नारेबाजी करने लगे. उपसभापति पी जे कुरियन ने सदस्यों से शांत होने की अपील की. इसके बाद रजनी पाटिल ने लोक महत्व के विषय के तहत अपने मुद्दे उठाए.