पर्रिकर बोले, दिग्विजय गोवा में घूमते रहे और हमने सरकार बना ली

नयी दिल्ली : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर शुक्रवार को राज्यसभा में आए लेकिन कांग्रेस सदस्यों ने उनका तीखा विरोध करते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की. पर्रिकर शून्यकाल में सदन में उस समय आए जब कांग्रेस सदस्य रजनी पाटिल अपना मुद्दा उठाने वाली थीं. पर्रिकर के सदन में आने पर कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2017 10:11 AM

नयी दिल्ली : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर शुक्रवार को राज्यसभा में आए लेकिन कांग्रेस सदस्यों ने उनका तीखा विरोध करते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की. पर्रिकर शून्यकाल में सदन में उस समय आए जब कांग्रेस सदस्य रजनी पाटिल अपना मुद्दा उठाने वाली थीं.

पर्रिकर के सदन में आने पर कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और कुछ सदस्य खड़े होकर कुछ बोलने लगे. हालांकि शोर के कारण उनकी बात ठीक से सुनी नहीं जा सकी. उधर भाजपा के कुछ सदस्य भी नारेबाजी करने लगे. उपसभापति पी जे कुरियन ने सदस्यों से शांत होने की अपील की. इसके बाद रजनी पाटिल ने लोक महत्व के विषय के तहत अपने मुद्दे उठाए.

बाद में पर्रिकर कुछ बोलने के लिए खड़े हुए लेकिन कांग्रेस सदस्यों ने उनका विरोध शुरू कर दिया और आसन के समक्ष आकर नारेबाजी शुरू कर दी. नारेबाजी के बीच पर्रिकर ने दिग्विजय सिंह पर जमकर चुटकी ली. उन्‍होंने कहा, दिग्विजय को मेरा विशेष आभार, जो गोवा में थे लेकिन कुछ नहीं किया और मैं वहां सरकार बना लिया. उन्‍होंने आगे कहा, दिग्विजय सिंह गोवा में घूमते रहे और भाजपा ने गोवा में सरकार बना ली. पर्रिकर की इस बात पर भाजपा सदस्यों ने समर्थन करते हुए मेजें थपथपाईं.

Next Article

Exit mobile version