13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिहाड़ जेल के कैदियों का गाया गाना लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल

नयी दिल्ली : दिल्ली के तिहाड़ जेल के कैदियों का गाया गाना ‘तिनका तिनका तिहाड़…’ लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल कर लिया गया है. जानीमानी जेल सुधार कार्यकर्ता वर्तिका नंदा के लिखे और निर्देशित इस गाने को तिहाड जेल में पुरुष और महिला कैदियों पर फिल्माया गया था. इसे कैदियों ने ही गाया है. […]

नयी दिल्ली : दिल्ली के तिहाड़ जेल के कैदियों का गाया गाना ‘तिनका तिनका तिहाड़…’ लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल कर लिया गया है. जानीमानी जेल सुधार कार्यकर्ता वर्तिका नंदा के लिखे और निर्देशित इस गाने को तिहाड जेल में पुरुष और महिला कैदियों पर फिल्माया गया था. इसे कैदियों ने ही गाया है.

एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, 2015 में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इस गाने को जारी किया था. लोकसभा टीवी के सहयोग से तैयार यह गाना दुनिया का एक अनूठा प्रयोग है जिसे एक बडी जेल में शूट किया गया.

विज्ञप्ति के मुताबिक, इस प्रयोग की शुरुआत 2013 में ‘तिनका तिनका तिहाड…’ नाम की किताब से हुई थी. 2013 में राजकमल प्रकाशन से हिंदी और अंग्रेजी में प्रकाशित ‘तिनका तिनका तिहाड़…’ का संपादन वर्तिका नंदा और तिहाड जेल की महानिदेशक रह चुकीं विमला मेहरा ने किया था. इसका विमोचन तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें