केरल : मछली खाने के बाद CRPF के 400 जवान बीमार, जांच के आदेश
तिरूवनंतपुरम :केरलके पल्लीपुरम में तैनात सीआरपीएफ के करीबचारसौ जवान फूड पॉयजनिंग के चलते बीमार हो गएहै. पुलिस के मुताबिक शनिवार की रात को भोजन के बाद उन्हें उलटी और दस्त होनेकीशिकायत पर उन्हें शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया. शुरुआती जांच में पता चला है कि जवान फिश करी खाने के बाद बीमार […]
तिरूवनंतपुरम :केरलके पल्लीपुरम में तैनात सीआरपीएफ के करीबचारसौ जवान फूड पॉयजनिंग के चलते बीमार हो गएहै. पुलिस के मुताबिक शनिवार की रात को भोजन के बाद उन्हें उलटी और दस्त होनेकीशिकायत पर उन्हें शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया. शुरुआती जांच में पता चला है कि जवान फिश करी खाने के बाद बीमार हुए. सीआरपीएफ ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
Kerala: Around 400 CRPF soldiers in Pallipuram were hospitalised following complaints of stomach ache & vomiting after dinner, yesterday pic.twitter.com/VAH85XM8D9
— ANI (@ANI) April 2, 2017
बीमार जवानों में से करीबदो सौ जवानों को तिरंवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य को यहां के दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार कुछ जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है. इन जवानों ने खाना खाने के बाद पेट में गड़बड़ी और उलटी होने की शिकायत की थी. इस मामले की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. मेडिकल कॉलेज के सुप्रीटेंडेंट ने जवानों को किसी तरह का कोई खतरा न होने की बात नहीं है.
Kerala: An enquiry has been ordered in the CRPF jawans food poisoning case, sample taken for investigation.
— ANI (@ANI) April 2, 2017
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी इसकी खबर मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे और जवानों से उनका हालचाल जाना. बीमार जवानों में अधिकतर अभी ट्रेनिंग पर हैं और देश के विभिन्न राज्यों से यहां पर आए हुए हैं. उनका कहना था कि उन्होंने रात के खाने में मछली खाई थी जिसके बाद से उनकी हालत खराब हो गयी.