बुनकरों को भी मिलेगा ESI के तहत स्वास्थ्य बीमा कवर, सरकार कर रही विचार
नयी दिल्ली : सरकार हथकरघा व पावरलूम बुनकरों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की स्वास्थ्य बीमा योजना के दायरे में लाने के एक प्रस्ताव पर विचार कर रही है. सरकार के इस कदम से लगभए एक करोड़ बुनकरों को ईएसआईसी के तहत स्वास्थ्य बीमा कवर व सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही यह योजना के […]
नयी दिल्ली : सरकार हथकरघा व पावरलूम बुनकरों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की स्वास्थ्य बीमा योजना के दायरे में लाने के एक प्रस्ताव पर विचार कर रही है. सरकार के इस कदम से लगभए एक करोड़ बुनकरों को ईएसआईसी के तहत स्वास्थ्य बीमा कवर व सुविधा मिलेगी.
इसके साथ ही यह योजना के दायरे में आने वाले बुनकरों के लगभग तीन करोड़ आश्रितों को भी फायदा होगा. श्रम मंत्री बंडारु दत्तात्रेय ने एक कार्यक्रम में संसद के सदस्यों व बुनकरों को आश्वास्त किया कि सरकार इस आशय के प्रस्ताव पर विचार करेगी.
राज्यसभा सदस्य आनंद भास्कर रापोलू ने मंत्री से इस प्रस्ताव पर तीव्र काम करने का आग्रह किया था.