”बमों पर तैर रहे हैं हमारे सैनिक”

कोलकाता : भारत के एक अन्य युद्धपोत आईएनएस कोलकाता के दुर्घनाग्रस्त होने और उसमें एक नौसेनिक अधिकारी के मारे जाने पर दुख जताते हुए भाजपा ने आज कहा कि रक्षा मंत्री ए के एंटनी को इसकी जवाबदेही स्वीकारते हुए तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. उसने कहा कि कांग्रेस नीत 10 साल के शासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2014 8:38 AM

कोलकाता : भारत के एक अन्य युद्धपोत आईएनएस कोलकाता के दुर्घनाग्रस्त होने और उसमें एक नौसेनिक अधिकारी के मारे जाने पर दुख जताते हुए भाजपा ने आज कहा कि रक्षा मंत्री ए के एंटनी को इसकी जवाबदेही स्वीकारते हुए तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. उसने कहा कि कांग्रेस नीत 10 साल के शासन में नौसेना की ऐसी उपेक्षा हुई कि आज हमारे सैनिक एक तरह से कभी भी फूट सकने वाले बमों पर तैर रहे हैं.

पार्टी के प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि कांग्रेस नीत 10 साल के शासन में नौसेना की ऐसी उपेक्षा हुई है कि आज हमारे सैनिक एक तरह से कभी भी फूट सकने वाले बमों पर तैर रहे हैं. उन्होंने केन्द्र पर आरोप लगाया कि यूपीए सरकार द्वारा नौसेना की पूरी अनदेखी किए जाने के चलते पिछले 11 महीने में यह 11वीं दुर्घटना है.

उन्होंने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से इस स्थिति की विस्तृत जांच कराने का आग्रह किया और साथ ही कहा कि इन दुर्घटनाओं के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी देश को जवाब देने की जरूरत है. उन्होंने वित्त मंत्री पी. चिदंबरम का बयान याद दिलवाते हुए कहा कि चिदंबरम ने गुरुवार को ही कहा है कि रक्षा मंत्रालय उसे दिए गए धन का विवेकपूर्ण इस्तेमाल नहीं कर रहा है.

जावेडकर ने इसे आधा सच बताते हुए कहा कि पहली बात तो यह है कि वित्त मंत्री रक्षा बलों की जरूरतों के अनुसार उन्हें उचित धन मुहैया नहीं करा रहे हैं और यह भी सच है कि रक्षा बल उसका सही इस्तेमाल भी नहीं करे रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि नौसेना के कई युद्धपोतों की हालत खस्ता है. नौसैनिक एक तरह से कभी भी फूट सकने वाले बमों पर तैर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version