उत्तर प्रदेश में योगी सरकार गिरा रही अवैध बूचड़खानों पर गाज, केरल में भाजपा नेता कर रहे ”अच्छे बीफ” का वादा

तिरुअनंतपुरम : उत्तर प्रदेश में भले ही योगी आदित्यनाथ की सरकार गऊ माता की जान बचाने के लिए अवैध बूचड़खानों पर गाज गिरा रहे हों, लेकिन दक्षिण भारतीय राज्य केरल के भाजपा नेता वहां के लोगों को ‘अच्छे बीफ’ परोसने का भरोसा दे रहे हैं. दक्षिण भारतीय राज्य केरल के मल्लापुरम विधानसभा के लिए होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2017 11:09 AM

तिरुअनंतपुरम : उत्तर प्रदेश में भले ही योगी आदित्यनाथ की सरकार गऊ माता की जान बचाने के लिए अवैध बूचड़खानों पर गाज गिरा रहे हों, लेकिन दक्षिण भारतीय राज्य केरल के भाजपा नेता वहां के लोगों को ‘अच्छे बीफ’ परोसने का भरोसा दे रहे हैं. दक्षिण भारतीय राज्य केरल के मल्लापुरम विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव में प्रचार के दौरान भाजपा के ही एक नेता ने अपने क्षेत्र के मतदाताओं से वादा किया है कि अगर वह चुनाव में जीत हासिल कर लेते हैं, तो वे लोगों को ‘अच्छे बीफ’ की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे. उनके इस बयान और बीफ को लेकर भाजपा नेताओं के अनेक तरह के बयानों के बाद इस मसले पर पार्टी के रुख को काफी पेचीदा बना दिया है. मल्लापुरम विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को उपचुनाव होना है.

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, केरल के मल्लापुरम विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार उम्मीदवार एन श्रीप्रकाश ने कहा कि मेरी तरफ से यह कोशिश होगी कि साफ-सुथरे बूचड़खानों से अच्छी गुणवत्ता के बीफ की आपूर्ति सुनिश्चित हो. चौंकाने वाली बात यह भी है कि भाजपा के इस नेता ने कांग्रेस पर कई राज्यों में सत्ता में रहने के दौरान गोहत्या पर प्रतिबंध लगाने का आरोप लगाया है. श्रीप्रकाश ने कहा कि जिन राज्यों में गोहत्या पर रोक लगी है, वहां बीफ खाना गैर-कानूनी है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद राज्य में गठित योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अवैध बूचड़खानों को बंद कराने की मुहिम शुरू कर दिया है. इसके साथ ही भाजपा शासित पांच अन्य राज्यों ने उत्तर प्रदेश के इस कदम को अपने राज्यों में भी लागू कर दिया है. वहीं, जिन राज्यों में बीफ पर प्रतिबंध नहीं है, वहां भाजपा के नेता इस मुद्दे को दरकिनार कर रहे हैं. केरल में बीफ की बिक्री और उपभोग पर कोई रोक नहीं है.

Next Article

Exit mobile version